डी बी एस न्यूज, महराजगंज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह व जिला टीम के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के सोहगीबरवा में 21 जोड़ों की शादी कराई गई। आज आयोजित इस शादी समारोह में कुल 21 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। शुक्रवार को आयोजित शादी समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा नेता जितेंद पाल सिंह ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए योजना के तहत प्रत्येक दंपती को एक सेट बर्तन, वधु को दो साड़ी, पायल, बिछिया, वर के लिए पैंट शर्ट के अलावा एक मोबाइल फोन व वधु के खाते में 35 हजार रुपये का चेक उपहार स्वरूप देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वर व वधु पक्ष के 10 -10 लोगों के भोजन की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पंकज अग्रवाल के अलावा कुशीनगर के भाजपा नेता संगम मिश्र , बीडीओ दुर्योधन , एडीओ पंचायत राधेश्याम, ग्राम प्रधान विनय सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। पुष्पा -केदार शिकारपुर , पूजा -महातम , चंदा – धनई सोहगीबरवा , सुनैना – बालकरन , गीता -किशोर भोथहा, विद्यावती -श्रीकांत सोहगीबरवा, चंदा-राजू शिकारपुर , अमीरुन निशा-मुबारक सोहगीबरवा , लीलावती -रूदल शिकारपुर , सिंधु -पूर्णमासी सोहगीबरवा, ललिता -नगीना शिकारपुर, ललिता – मकरध्वज सोहगीबरवा, बेचन कुमारी -रामअवध सोहगीबरवा, प्रियंका -कांता सोहगीबरवा, रीता -किशोर सोहगीबरवा, संजू -नारायण सोहगीबरवा, ममता -सुदामा सोहगीबरवा व प्रियंका संग महेश निवासी सोहगीबरवा कुल 21 जोड़ों की शादी बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई।