डी बी एस, न्यूज: महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ग्राम पंचायत सिसवा बाबू जिला महराजगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और सृष्टि सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अमरनाथ सिंह जनपद न्यायाधीश, एमओआईसी राकेश श्रीवास्तव, स्वामीनाथ, सृष्टि सेवा संस्थान प्रमुख सुनील कुमार पांडेय, बैजनाथ, अजय तिवारी, पूजा, प्रतिमा और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे ।
सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उपस्थित जनसमूह को विधिक सेवा की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी गण द्वारा उपस्थित जनसमूह को प्रदत्त प्रशासनिक एवं विधिक सुविधाओ तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी व श्रमिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्तागणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनता को रोजाना प्रयोग में आने वाले छोटे छोटे कानून एवं शासन द्वारा श्रमिको के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की तथा लोक अदालत की जानकारी भी दी गई। लोगो को जागरूक करते हुए मेडिएशन सेंटर व छोटे बड़े कानूनों के बारे में अवगत कराया। श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिको को जागरूक कर उनका मनोवल बढ़ाया गया