डी बी एस न्यूज, महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आइटीएम पुलिस चौकी के सामने गुरुवार को लकड़ी की जांच के नाम पर बुजुर्ग का उत्पीड़न करना पुलिस को महंगा पड़ गया। आरोप है कि साइकिल से लकड़ी लेकर घर जा रहे एक बुजुर्ग को आइटीएम चौकी प्रभारी ने पूछताछ के बाद डंडा मार दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चौकी प्रभारी श्रवण शुक्ल को घेर हमला कर दिया । ग्रामीणों के हमले के दौरान एक सिपाही की बाइक पर बैठ कर चौकी प्रभारी ने अपनी जान बचाई। नाराज ग्रामीणों ने पिपरा रसूलपुर मल्लाह टोला चौराहे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महराजगंज-फरेंदा रोड को जाम कर दिया। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पा कर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, एसडीएम सदर व सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के आश्वासन पर ग्रामीण दो घंटे के बाद शांत हुए। पिपरा रसूलपुर मल्लाह टोली निवासी ओमप्रकाश गुरुवार की सुबह साइकिल पर जंगल से सूखी लकड़ी लादकर घर जा रहे थे। आरोप है कि आइटीएम चौकी प्रभारी श्रवण शुक्ल ने उन्हें रोक लिया, और पूछताछ के दौरान डंडे से मार दिया। बुजुर्ग घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
250 ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज:
प्रभारी कोतवाल गौतम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पिपरा रसूलपुर मल्लाह टोला निवासी रामसूरत चौहान, शैलेंद्र, जितेंद्र, धर्मेन्द्र, उपेंद्र, जयप्रकाश, ओमप्रकाश समेत 250 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बलवा, धारा 144 का उलंघन, लोकसेवक पर हमला कर सरकारी काम में बांधा डालने , जानमाल की धमकी देने और 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।