डीबीएस न्यूज, महराजगंज: झारखंड के मॉब लिंचिंग की तथाकथित घटना में युवक तबरेज अंसारी की मौत के बाद सुर्खियों मे आए सरायकेला के धातकीडीह और कदमडीहा गांव में अचानक हलचल तेज हो गई है। नौतनवां में भी ऑल इंडिया उलेमा एंड मसलिख बोर्ड के सदस्यों ने भी कैंडल मार्च निकाला और इसके बाद एक पांच सूत्रीय मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा ।
क्या है मामला
तबरेज की मौत के घटनास्थल धातकीडीह गांव में 11 लोगों की गिरफ्तारी के बाद लोग दहशत के साये में हैं। धातकीडीह वहीं गांव है, जहां 17 जून की रात ग्रामीणों ने बाइक चोरी के इल्जाम में भीड़ ने आठ किलोमीटर दूर कदमडीहा गांव के रहनेवाले तबरेज अंसारी की खंभे से बांध कर पिटाई कर दी। बाद में 22 जून को जेल में उसकी मौत हो गई थी।
इस दौरान मौलाना फरीदुद्दीन मिस्बाही, हाफ़िज कलीमुल्ला, मौलाना रफ़ीक़ फैजी, मौलाना जुल्फेकार अली, मनोज कुमार राना, क़ारी जुनैद अशरफी जामई, मोहम्मद इद्रीस खान अशरफी, मोहम्मद अतीक़, मोहम्मद हेलाल अशरफी, नासिफ अंसारी, इमरान खान, अयान खान, उस्मान क़ुरैशी, साहबे आलम क़ुरैशी, गुलफाम क़ुरैशी, मोकररम अंसारी, आज़ाद अशरफ अशरफी, नसरुद्दीन क़ुरैशी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।