सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, फतेहपुर: विकास खण्ड फतेहपुर के अमौली और खजुहा में चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा में उपनिदेशक पंचायत प्रयागराज मण्डल पहुचे। बता दे कि दिनांक 14.10.2020 को जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड जमौली एवं खजुहा मे विशेष स्वच्छता अभियान 10 से 16 अक्टूबर 20 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों समीक्षा श्री जयदीप त्रिपाठी उपनिदेशक पंचायत प्रयागराज मंडल द्वारा कीं गई। और स्थलीय सत्यापन 02 ग्राम पंचायत क्रमश: मकरंदपुर एवं हाफिजपुर का किया गया।
प्रयागराज मंडल के कंसल्टेट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अरुण कांत बरनवाल द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय तया पंचायत भवन निर्माण समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये और 15.10.2020 को विश्व हाथ धुलाई दिवस के दिन सभी ग्राम पंचायतों में कोविड 19 के निर्देशों का पालन करतै हुए सभी ग्राम वासियों को प्रत्येक समय हाथ साबुन से धोने हेतु प्रेरित किया जाय।