डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज सोमवार को नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्ता व सहसंयोजक अजय कुमार त्रिपाठी, रॉबिन पटेल ने नवागत बीएसए का अभिनंदन करते हुए शिक्षक हितों पर भी कुछ चर्चा किया।
श्री गुप्ता ने शिक्षक हितों पर बोलते हुए कहा कि कुछ शिक्षकों का सोनौली के निरंजना होटल में ड्यूटी लगाई गई है उसे हटाया जाना चाहिए इसके अलावा शासनादेश के अनुसार निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालय तक भी पहुचवाने की मांग की।
अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों का वेतन महीने के 1 तारीख तक मिलने की बात की।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा की मेरी कार्यप्रणाली सकारात्मक है। व वेतन संबंधित बिषय पर लेखाधिकारी को निर्देशित भी किया। उन्होंने आगे कहा की हम चाहते हैं कि जनपद महराजगंज प्रदेश में नंबर एक बने इसके लिए संगठन के सहयोग के साथ सभी को ईमानदारी से कार्य करना अपेक्षित है।