सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक में कुल 66 ग्राम सभा में कार्य कर रही 223 आंगनबाड़ी केंद्र एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्रियों द्वारा गांव की गर्भवती महिलाओं को गोदभराई की रस्म अदायगी कराते हुए जच्चा बच्चा की उचित देखभाल किस प्रकार करना है।नियमित उचित आहार का सेवन।विटामिन एवं आयरन की गोलियों का सेवन। बच्चे के जन्म के छ:माह तक जन्मे बच्चे को केवल मां का दूध का सेवन करने की जानकारी।समय पर टीकाकरण की जानकारी एवं मासिक धर्म में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के लिए नैपकिन पैड का इस्तेमाल आदि जानकारी दी गई। गोदभराई रस्म के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार जैसे केला, सेब ,हरी साग सब्जी आदि देकर किया गया।महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की गोलियां दी गई। जनपद मे महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषित से बचाने हेतु माह के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा जिले के संपूर्ण ब्लॉक में शतप्रतिशत अभियान को सफल बनाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ किया था। बृजमनगंज ब्लाक के समस्त ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कर गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल एवं समुचित विकास के लिए उचित आहार की जानकारी देने का इस माह लगातार कार्यक्रम किया गया।बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा माह सात सितंबर से तीस सितम्बर तक बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में पोषण माह दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिदिन गोदभराई कर उचित जानकारी महिलाओं को दी जा रही है।
इस संबंध में ब्लॉक की प्रभारी सीडीपीओ किरन जायसवाल ने बताया कि सरकार द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के माध्यम से गोद भराई ,पोषण चौपाल,बच्चों का वजन एवं लंम्बाई व अन्नप्राशन कार्यक्रम आंगनबाड़ी द्वारा संस्कृति एवं संस्कार से जोडने के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की महिलाओं को जानकारी देकर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।