सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार की रात लगभग 8:30 मिनट पर अचानक बृजमनगंज थाना पहुंच गए। थाने पर पहुच कर सबसे पहले उन्होंने आगामी पर्व दुर्गा पूजा के मद्देनजर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन किया। पर्व को लेकर पुलिस की तैयारियों का जायजा भी लिए। साथ ही पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी एवं दुर्गा पूजा के आयोजकों के साथ समय पर बैठक करने सहित जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन कराने का थानाध्यक्ष सजंय दूवे को दिशा निर्देश भी दिए। इसके ततपश्चात गन्तव्य को वहा से रवाना हो गए।