सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने जहां राजस्व वसूली बढ़ाने पर जोर दिया, वहीं भू-माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को दिया। समीक्षा में डीएम ने पाया कि आबकारी विभाग पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की वसूली कम हुई है। व्यापार कर में भी लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बढ़ाने का निर्देश दिया है।
बता दे कि उन्होंने कहा कि परिवहन, विद्युत विभाग वसूली में तेजी लाएं। नगर निकायों में कर बढ़ाते हुए राजस्व की प्राप्ति की जाए। विविध देय में उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि बड़े बकाएदारों का नाम तहसील कार्यालय के बोर्ड सार्वजनिक करें। मत्स्य पालन के पोखरे की नीलामी और पूर्ति की सूचना उपलब्ध कराएं। एनटी भू माफिया में सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम फरेंदा, नौतनवा, सभी तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, व्यापार कर अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।