डीबीएस न्यूज़, महाराजगंज: जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा बसंतपुर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 1 वर्ष से हम लोग परेशान हैं हमारे गांव की लगभग लगभग सभी पोले जर्जर होकर लटकी हुई है तार भी खेतों में झुक गया है जिससे कृषि कार्य में बाधा आ रही है। गांव में भी छत पर रास्तों में तार झुक गया है जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आए दिन किसी ना किसी के घर में लाइन उतर ही जाता है किसी तरह से बच बचाकर हम लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हमारा देश उन्नति की ओर जा रहा है। आज भी हमारे गांव में लोहे की पोल लगी हुई है। जिस पर लाइट उतरती रहती है ग्रामीणों का और ग्राम प्रधान अख्तर अली का यह भी कहना है कि इसकी शिकायत एसडीएम फरेंदा उप जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दे दिया हूं लेकिन अभी अभी भी कोई अधिकारी कर्मचारी हमारे गांव का सर्वे तक करने नहीं आए ना हमारी समस्या को दूर किए अगर हमारी समस्या दूर नहीं होगी तो हम विद्युत विभाग के आफिस के सामने जाकर के धरना प्रदर्शन करेंगे। बताते चलते हैं कि उक्त ग्रामीणों की समस्या दूर हो जाये ठीक है लेकिन इस कोरोना काल में एक जबरदस्त लापरवाही सामने आई है जिसमें ग्रामीण सोशल डिस्टनसिंग भूल गये बगैर मास्क के ही एक साथ खड़े होकर विजली विभाग पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।