डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में आयुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा संचारी रोग के रोकथाम के लिए किए गए कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचारी रोग के बारे मे किये गए कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ध्वस्तीकरण हेतु मुख चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्टॉक रजिस्टर, ओ पी डी रजिस्टर, डाटा फीडिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री अनिल कुमार सागर ने अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट….