डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खंड डुमरियागंज में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने मिनी औद्योगिक संस्थान, ग्राम रंगरेज पुर विकासखंड डुमरियागंज का निरीक्षण कियाl निरीक्षण के समय उपस्थित महाप्रबंधक, उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि 1989- 1990 में यह मिनी औद्योगिक सस्थान चयनित हुआ था। यहां बीच में सड़क एवं नालियों का निर्माण कार्य कराया गया था, बिजली के तार लगे थे। परंतु विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ था। इस क्षेत्र में 8-8 मीटर का 2 प्लॉट श्री मौर्य को आवंटित किया गया है, जिनके द्वारा मिठाई के डिब्बे बनाने उद्योग लगाया जाना था परन्तु अभी तक कार्य नहीं प्रारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र उद्योग को बढ़ावा देने हेतु सभी संस्थान का डीपीआर तैयार कराकर शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट….