डीबीएस न्यूज, महराजगंज: पनियरा विधानसभा के ग्रामसभा परतावल में सियासी बेदारी एवं सदस्यता अभियान के तहत लोगों को मजलिस और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के नीतियों से औगत कराया गया। जहां पर मजलिस से प्रभावित होकर काफी लोगों ने मजलिस की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सरवर खान साहब, जिला कार्यकारिणी सदस्य नौशाद खान, सदरे आलम खान सोशल मीडिया इंचार्ज, आरिफ खान सोशल मीडिया इंचार्ज परतावल ब्लाक, तालिब अली, सुरेश भारती, दीपक गौतम, नियाजुद्दीन खान, शकील अहमद, परवेज खान, दिलशाद खान, नबिउल्लाह खान, मेहताब खान, निसार खान, अमर प्रजापति आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।