डीबीएस न्यूज, नौतनवां: महाराजगंज के नौतनवां तहसील अंतर्गत ग्राम जंगल गुलरिया मूसहर टोला में दस्तक अभियान को लेकर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने चौपाल लगाकर संचारी रोग से ग्रामीणों को जागरूक किया।
आपको बता दें कि एसडीएम नौतनवां ने मुसहर टोले में खुली बैठक कर जापानी इंसेफलाइटिस ,संचारी रोगों पर नियंत्रण तथा साफ सफाई व जानलेवा संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी गई इसके साथ ही साफ सफाई व हाथ धोने के 6 स्टेप के बारे में बताया और साबुन का वितरण किया।
साफ सफाई पर प्रकाश डालते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि खाना खाने जा रहे हैं। तो हाथ धोए, कामचलाऊ तरीके से तो नहीं। समय बचाने के चक्कर में सही से हाथ न धुलना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। हाथ में पनपे कीटाणु आपकी सेहत पर डाका डाल सकते हैं। बीमार बना सकते हैं। अधिकतर लोग हाथ तो धुलते हैं, लेकिन वे सही स्टेप्स नहीं अपनाते। पहला कारण सही जानकारी न होना। जबकि दूसरा जल्दबाजी करना होता है। हाथ धोने के दौरान इत्मिनान बरतें। एक मिनट का समय दें और खुद को इन कीटाणुओं से होने वाली बीमारियों से बचाएं। आज आपको हाथ धोने का सही तरीका बताया जा रहा है इसे अपने दिनचर्या में शामिल करें।
- सबसे पहले अपने हाथों को गीला करें।
- अब साबुन या हैंडवॉश लगाएं। हाथों की सफाई के लिए उसे अच्छे से मलें।
- हाथ के किसी भी हिस्से को छोड़े नहीं। अंगुलियों के बीच में भी सफाई करें।
- नाखूनों में जमी गंदगी और मैल का भी इस दौरान सफाया करें।
- फिर हाथ को पानी से धो लें और उसके बाद टिश्यू या तौलिए से हाथ पोछें।
कब धोएं हाथः खाना पकाने से पहले, खाना खाने से पहले, बीमार की सेवा या दवा देने से पहले, चोट लगने के पहले और बाद, टॉयलेट जाने के बाद, बच्चों के डायपर बदलने और उसे साफ करने के बाद, छींकने, खांसने और नाक साफ करने के बाद, किसी जानवर को छूने या उसे खाना खिलाने के बाद और कचरे को छूने या फेंकने के बाद।
इसके साथ ही लोगों को कच्ची शराब की पूर्णता बंद करने के लिए बताया गया। उप जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत दी कि अगर कोई कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा जाएगा तो सीधे कार्रवाई होगी।