डीबीएस न्यूज, नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की धरती आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल गई। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जहां गुरुवार सुबह 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, वहीं अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप ने लोगों को सुबह-सुबह डरा दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान में गुरुवार सुबह 5.46 बजे इस्लामाबाद से 40 किलोमीटर पूर्व में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। हालांकि, इसमें किसी के अब तक हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी देखे-
https://www.youtube.com/channel/UCAOy3ahNtqIMSyK2Q3ztY2g
वहीं, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुबह 5.33 मिनट पर तेज भूकपं आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी। काबूल में भी किसी तरह के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। हालांकि, दोनों जगहों पर सुबह-सुबह लोगों को घरों से निकलते देखा गया और सभी सहमे थे।
राहत की बात यह रही है कि दोनों की भूकंप के झटकों में किसी भी प्रकार ने नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी।
बता दें पिछले भारत के भी कई राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र और असम राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले 20 सितंबर को मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटके लगे थे। राहत की बात यह रही है कि अभी तक कोरोना काल में आए भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के नुकासान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।