रिपोर्ट- शेष नारायण शुक्ला
डीबीएस न्यूज, महाराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला बनकटवा निवासी राहुल जायसवाल पुत्र सुरजन जायसवाल उम्र करीब 23 वर्ष थाना क्षेत्र के गाँव समरधीरा चौराहे पर माँ चण्डी रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था। कि बुधवार को दिन में करीब साढ़े 12 बजे दुकान में ही बोर्ड में पलक लगाते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। और करंट के जोरदार झटके से राहुल के सिर के पीछे वाले हिस्से में कही गंभीर चोट आई। स्थिति देख आसपास के लोग व परिजनो तत्काल इलाज के लिए
यह भी देखे-
https://www.youtube.com/channel/UCAOy3ahNtqIMSyK2Q3ztY2g
महराजगंज ले गए जहाँ राहुल जायसवाल ने दम तोड़ दिया। मृतक राहुल की मां प्रमिला अपने 23 वर्षीय दिल के टुकड़े का मृत शरीर देखकर रुधे गले से बोल उठी चले गए पर बहुत याद आओगे राहुल उसे देखने के लिए गांव के अनेकों लोग एकत्रित हो गये। वहां मौजूद सभी की आंखे छल छला आईं।
बतातें चलते हैं कि राहुल जायसवाल अपने माँ बाप का इकलौता बेटा था। राहुल की दो छोटी बहनें शालिनी व साधना हैं। राहुल काफी मृदुभाषी व मिलनसार लड़का था। राहुल के जाने के गम में परिवार को कौन कहे पुरा गांव क्षेत्र गमगीन है। बताते चलें कि राहुल की मौत ने समरधीरावासियों को गहरे गम के अँधेरे में छोड़ दिया। समरधीरा के व्यपारियों ने कुछ समय के लिए अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया था।