डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नगर के वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थनगर निवासी उमेश मद्धेशिया ने अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव एक पत्र लिख अपने घर के बगल में लगे खाली पोल को हटाने की मांग की है।
आपको बता दें कि श्री मद्धेशिया के घर के बगल में एक सोलर लाइट का पोल लगा लगा हुआ है इनके घर और पोल के बीच में थोड़ा सा जगह खाली है जिसमें आए दिन गाय बैल घुसकर कर फस जाते हैं और इनके बाउंड्री वाल की क्षति होती रहती है तस्वीरों में आप गिरी हुई बाउंड्री वाल देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोल पर विगत कई महीनों से ना तो सोलर पैनल है ना ही लाइट। इसके मद्देनजर उमेश मद्धेशिया ने नगर पालिका प्रशासन से उस अनावश्यक रूप से खड़ी पोल को हटाने की मांग की है।