डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर कमेटी नौतनवा ने नगर में उपजे नई जनसमस्या को लेकर एसडीएम नौतनव को ज्ञापन सौंपा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका में बढ़े हुए गृह कर एवं जलकर बढ़ोतरी का विरोध किया इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नौतनवा उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को जिलाधिकारी, नगर विकास मंत्री, मुख्यमंत्री आदि उच्च अधिकारी और माननीयो को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव से भी मिलकर उन को ज्ञापन दिया।
कोरोना महामारी के दौरान जब सभी लोगों के आय पर लॉकडाउन का जाल बिछ गया है इसके बाद भी व्यापारियों और जनता के ऊपर गृहकर और जलकर में बढ़ोतरी व्यापारियों के कमर तोड़ने वाला कदम साबित हो रहा है व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि हम यह बात ऊपर तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री सीताराम अग्रहरी, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, महामंत्री विंध्याचल अग्रहरि, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, नित्यानंद जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, हरिशंकर जयसवाल, पंकज जयसवाल, अभिषेक जयसवाल, सागर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।