डीबीएस न्यूज, गया: 15 अक्टूबर गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन गोलप्थर में नारायण प्रसाद संयोजक, राजेन्द्र प्रसाद अध्यक्ष बिहार प्रदेश ,जितेंद्र प्रसाद ,मोहन लाल जिरा देयी ममता बरनवाल अध्यक्ष महिला समिति, प्रमोद कु बरनवाल अध्यक्ष बी के बरन की अध्यक्षता में गया में कार्यरत लगभग १० समितियों और संगठनो ने बरनवाल सेवासदन के सभागार में राजनीतिक चर्चा करते हुए गया विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार माननीय इन्द्र कु,बरनवाल को भारी मतों से विजयी दिलाने सहित बरनवाल समाज और परिवार को एक सूत्र में बंधकर अपनी एकता का परिचय देने की बात की।
इन्द्र कुमार बरनवाल को जीताना हैं, घर घर खुशहाली लाना हैं
आयोजित समर्थन समारोह में उपरोक्त नारों की गूंज लगातार सुनाई दे रहे थे।
यह भी कहा गया कि जीत हो या हार इसकी परवाह न करते हुए अपने समाज की एकता का प्रदर्शन कर राजनीतिक चेतना आवाज बुलंद करेगे। भारी संख्या में उपस्थित बरनवाल परिवार ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। सभी ने परिवर्तन के लिए अपना मत देने का वादा भी किया।
डॉक्टर बच्चू लाल आर्य ,जितेंद्र बरनवाल, राजेन्द्र प्रसाद ,विश्वनाथ प्रसाद ,ममता बरनवाल ने अपने जोशीले अंदाज में भाषण देकर उपस्थित लोगों में भरपूर जोश भर दिया ।
उन्होंने कहा अब देखना है ज़ोर कितना है अपने समाज में इसका परिणाम आनेवाला समय बताएगा।
उल्लेखनीय हैं कि इंद्र कुमार के चुनाव का प्रचार और रणनीति मुंबई विशाल कुमार बरनवाल की एक मार्केटिंग मैनेजमेंट कम्पनी स्मार्ट सॉल्यूशन एमसीएस के सहयोग से हो रहा है।