डीबीएस न्यूज, नौतनवां: विधान परिषद की गोरखपुर फैजाबाद स्नातक शिक्षक खंड सीट निवार्चन (एमएलसी चुनाव) के लिए महाराजगंज समेत 12 जिलों में मंगलवार को मतदान हो जारी रहा। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शुरुआती तीन घंटे तक धीमी गति से चला। इसके बाद सूरज चढ़ने के साथ मतदान की गति बढ़ गई है। सभी 12 जिलों में दोपहर 2 बजे तक स्नातक सीट पर 23.13 फीसदी और शिक्षक सीट पर 51.88 फीसदी मतदान हो चुका था।
चुनाव को देखते हुए अधिकारियों ने सोमवार को सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। मतदान के काम में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नौतनवा प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम प्रमोद कुमार और डिप्टी पुलिस अधीक्षक अजय सिंह चौहान ने नौतनवा और लक्ष्मीपुर ब्लॉक बूथ का निरीक्षण किया। दोनों मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोटिंग संपन्न हुई।
नौतनवां ब्लॉक में कुल 141 मतदाताओ थे जिसमें से 10 महिला मतदाता और 131 पुरुष मतदाता नाम थे। आज मंगलवार को नौतनवां ब्लॉक में 89.36 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें से 8 महिला मतदाता और 118 पुरुष मतदाता समेत कुल 126 मत पड़े।
नौतनवा ब्लॉक
कुल मतदाता 141
महिला मतदाता 10
पुरूष मतदाता 131
कुल मत पड़े 126(पुरुष 118+महिला8)
प्रतिशत89.36
लक्ष्मीपुर ब्लाक के अनुसार कुल 175 मतदाता थे जिसमें से 8 महिला मतदाता और 167 पुरुष मतदाता नाम थे। आज मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 78.28 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें से 6 महिला मतदाता और 131 पुरुष मतदाता समेत कुल 137 मत पड़े।
ब्लॉक लक्ष्मीपुर
कुल मतदाता 175
महिला मतदाता 8
पुरूष मतदाता 167
कुल मत पड़े 137 (पुरुष 131+महिला 6)
प्रतिशत 78.28