डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में छात्र छात्रओं को ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक धनप्रकाश त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपत साहनी, कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया। वितरण के दौरान कुल 157 बच्चों को ड्रेस के साथ ही साथ पुस्तकें भी दिया गया। यूनिफॉर्म व पुस्तकों को पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा।