डीबीएस न्यूज़;
जनपद महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर चोरो ने बड़े सफाई से दो घटना को अंजाम दिया है वही दूसरी तरफ पुलिस को चुनौती भी दे दिया आपको बताते चले की फरेंदा थाना क्षेत्र में 05/09/2020 को एक एस एस बी जवान के बाइक के डिक्की में रक्खा 70000 हजार उड़ाया था जिसका मामला आस पास लगे cc tv कैमरे में कैद था लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक नही पहुँचे उन उचक्के चोरो के पाश मामला अभी ठंडा भी नही हुआ की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में खड़ी बाइक को भी उड़ा ले गए चोरो ने आपको बता दे की स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से शुक्रवार की साम स्वास्थ्य बनकटी परिसद में एक ब्यक्ति की मोटरसाइकिल up 56 v 3917 स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हो जाती है जैसे ही बाइक की चोरी होने की घटना सामने आती है वैसे ही उस पीड़िता ने अस्पताल में लगे cc tv फुटेज को देखने ले लिए देखना चाहता है तो पता चलता है की अस्पताल में लगा cc tv कैमरा सो पीस बन बैठा है ( खराब है ) इस दौरान उस ब्यक्ति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से मिलना चाहा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मौके पर गायब मिले फिर बाइक चोरी होने के गम में उसने अधीक्षक से मिलने उनके आवास पर गया की घटना की जानकारी देनी चाही लेकिन साहेब वहाँ से भी गायब मिले