रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी
डीबीएस न्यूज़ परसा मलिक : परसा मलिक थाना क्षेत्र के ने पेङारी चौराहे पर शनिवार शाम 5:00 बजे दो तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी श्रीकांत पुत्र जयप्रकाश मलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था । जो सुखवानी से किसी रिश्तेदार को लेकर नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया मे पहुंचाने गया था । वापस आते समय प्रणाली चौराहे पर पहुंचा ही था । ग्राम निपानिया स्थित लल्ला पुत्र अर्दली पेङारी चौराहे से खरीदारी करके अपने घर जा रहा था । इतने में दोनों बाइक आमने सामने से जोरदार टक्कर मारी । टक्कर इतना जोरदार था कि करीब दोनों लोग 50 मीटर तक घसीटते हुए गए । जिसमें पिपरा निवासी के बाएं पैर के अंगुली टूट गई जिसे प्रणाली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । वही निपनिया निवासी को भी गंभीर चोटे आई थी जिसे इलाज के लिए परिजन नौतनवा ले गए।