डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां तहसील क्षेत्र के सभी पंचायत का निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नाम जोड़ने और विलोपित करने का कार्य चल रहा है।
उसी क्रम में नौतनवां विकासखंड के मौजा कोहरगड्डी में मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है जिसमें धांधलियों को लेकर पूर्व ग्रामप्रधान श्रीपति यादव ने एक शिकायती पत्र दिया है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपे शिकायती पत्र में प्रधान ने कहा कि मौजा कोहरगड्डी में अन्य ग्रामसभाएं जैसे झिंगटी, परसामालिक, हरपुर1, पडौली, खैरहवा दुबे आदि जगह के लोगो का नाम गलत तरीके से दर्ज हो गया है। उक्त लोगो का दोनों मौजो में नाम होना न्याय का गला घोंटने के समान है जिसको सही किया जाना चाहिए।
रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र