चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
डीबीएस न्यूज, चौक: महाराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र ग्राम सभा मधुबनी के टोला बेलवा निवासी पप्पू गांव के ही एक व्यक्ति की ट्राली ट्रैक्टर से परिजनों व रिश्तेदारों को लेकर मधुबनी स्थित शिव मंदिर पर ले गए थे। मुंडन संस्कार के बाद ट्रैक्टर ट्राली महिलाओं बच्चों व अन्य लोगों को लेकर टोले पर आ रही थी। इसी दौरान करीब 2:45 बजे गांव के बाहर ट्राली पलट गई ट्राली पलटने से उसमें सवार लोग दब गए और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और दबे लोगों को बाहर निकाला घायलों के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े दबे लोगों का खून देकर परिजन बदहवास हो गए। और चीखने चिल्लाने लगे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने एंबुलेंस आने की देरी देख अपने वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अमन 8 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं।