रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र
डीबीएस न्यूज, कोल्हुई: थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय साप्ताहिक बाजार में एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बांधा निवासी संतू चौरसिया अपनी बाइक से साप्ताहिक बाजार करनें कोल्हुई आये थे। बाइक खड़ी करके बाजार में खरीददारी करनें गये थे। वापस आनें पर बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस नें भी खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
इस सम्वन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव तिवारी नें कहा कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि हो रही आए दिन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए हमारी टीम गठित हुई है जल्द ही गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा हमारी प्रयास लगातार चोरों को पकड़ने के लिए की जारी है पकड़े जाने पर चोरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी हम हर संभव प्रयास कर किया जा रहा है।