डीबीएस न्यूज, नौतनवां: सर्दी का सीजन आते ही चोरों ने हाथ साफ करना शुरू कर दिया है।
सोनौली कोतवाली से सटे मार्ग पर स्थित 8 गुमटीओ के संचालक रोहित गुप्ता, शक्ति सिंह, सुमित्री देवी, असलम खान, निजामी आदि के दुकानों में चोरों ने चोरी की। वहीं चोरो ने एक दुकान में रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी कोतवाली में दी गई है।
दूसरा मामला नौतनवां के बैरिअहवा गांव में भी गुटका व जनरल स्टोर की गुमटी संचालक मनोज चौरसिया ने बताया कि बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 3 हजार नगद और 15 हजार का समान पर ताला तोड़ हाथ साफ किया। पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार चोरो ने 3 हजार नगद और 15 हजार का समान चोरी किया।
शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान के ताले टूटे देख दुकानदारों के होश उड़ गए। दुकानदार चोरी होने का तहरीर पुलिस को दिए हैं। साथ ही चोरों को पकड़ने की मांग की है। वही पुलिस इस मामले की तहकीकात करना शुरू कर दी है।