डीबीएस न्यूज, वाराणसी: आज दिनांक 22 नवंबर को सर्किट हाउस वाराणसी में कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर को सनत कुमार सिंह जिलावरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने में सहयोग हेतु फर्नीचर डेस्क व बेन्च तथा एल.ई.डी. टी वी व प्रोजेक्टर इत्यादि की उपलब्धता हेतु अनुरोध पत्र सौंपा गया।
सनत कुमार सिंह द्वारा मंत्री से कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए शेष अटके हुए कार्यों को पूर्ण कराए जाने का अनुरोध किया गया।
मंत्री जी ने कहा था कि मा.मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में सराहनीय कार्य कराया गया है, शिक्षकों और समाज का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में भी कायाकल्प के तहत कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उसे पंचायत विभाग द्वारा शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में अनूप सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, कौशल सिंह, श्रीपाद बल्लभ वक्षी, सान्तेश्वर मिश्र, वेदप्रकाश इत्यादि शामिल रहे।