डी बी एस न्यूज, रतनपुर: आज दिनांक 17/03/2019 को नौतनवा ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले टास्क फोर्स सदस्यों व फेसिलेटरो की बैठक पुरैनिहा स्तिथ एक विद्यालय में की गई जिसमें लगभग नौतनवां ब्लॉक के सारे टास्कफोर्स के सदस्यों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और कुछ मूलभूत समस्याओं को सूचिबद्ध करते हुए उस पर आवश्यक कार्यवाही करने पर जोर दिए।
1- किसी भी खुली बैठक में सचिव द्वारा टास्क फोर्स के मेंबर को नहीं बुलाया जाता है।
2- ग्राम बिकास की कार्ययोजना तैयार करने के दौरान टास्क फोर्स को कोई जानकारी नहीं दी जाती है।
3- फैसिलैटर की क्या भूमिका है ग्राम सभा में? क्या कोई भत्ता भी मिलना चाहिए था टास्क फोर्स की ट्रेनिंग के दौरान?
4- टास्क फोर्स को ब्लॉक पर कोई जानकारी क्यों नहीं दी जाती और अगर जानकारी नहीं देनी है तो फिर ट्रेनिंग क्यों कार्रवाई गई है?
5- टास्क फोर्स के सदस्यों के बिना कार्ययोजना तैयार कैसे हो जा रही है ?
6- क्या टास्क फोर्स के लिए शासन ऐ कोई शासनादेश भी आया था अगर आया था तो टास्क फोर्स को जानकारी क्यों नहीं दी जाती है?
7- अगर हम सब को उचित न्याय नहीं मिला तो हम सब इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेेंगे।
आदि बातों को लेकर टास्क फोर्स के लोगो की बात हुई।
वहाँ मौजूद सभी टास्क फोर्स ने एक सुर में सहमति जाहिर की कि आगामी 01/04/2019 दिन सोमवार को बैठक कर PM, CM, व जिले के सभी अधिकारियो को शिकायत दर्ज कराई जाएगी और वही से जाकर ब्लॉक का घेराव किया जायेगा जिससे हम सभी टास्क फोर्स व फेसिलेटेर भाइयो की मांगे पूरी हो जिसके लिए हम सब पूर्ण निष्ठावान है और अपनी मांगों के पूरा न होने तक चुप बैठने वाले नहीं है हमारे ग्राम सभा का समग्र विकास ही हम सब की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।