नई दिल्ली,21अक्टूबर आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब आधार की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इसी का नतीजा है कि भारतीय डाक विभाग आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए फिर से रजिस्टर्ड ए. डी. डाक से डिलिवरी शुरू करने जा रहा है. आधार कार्ड की डिलिवरी को लेकर भारतीय डाक विभाग और UIDAI के बीच नया समझौता हुआ है. समझौते में अब आधार कार्ड को सामान्य डाक के साथ साथ रजिस्टर्ड डाक से भी मंगवाने की व्यवस्था की जा रही है. UIDAI और भारतीय डाक विभाग ने आधार कार्ड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और लोगों की मांग पर ये व्यवस्था दी है.
इससे पहले वर्ष 2013 में आधार कार्ड की डिलिवरी अनिवार्य रूप से नि:शुल्क और सामान्य डाक से ही करने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन सामान्य डाक से आधार कार्ड की सुरक्षा और कार्ड धारक तक पहुंचने में कई शिकायतें सामने आ रही थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डाक विभाग ने आधार कार्ड को कार्ड धारक की इच्छा के अनुसार सामान्य डाक और रजिस्टर्ड डाक के जरिए आधार कार्ड घर तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी. रजिस्टर्ड डाक से आधार कार्ड मंगवाने के लिए कार्ड बनवाते समय ही कार्ड धारक को निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा. जबकि सामान्य डाक से आधार कार्ड अभी भी नि:शुल्क पहुंचाने की व्यवस्था होगी.