डी बी एस न्यूज, सोनौली: महराजगंज के सांसद श्री चौधरी ने व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर बोलते हुए कहा है कि भाजपा ब्यापारियों की सरकार है भाजपा की सरकार में समाज के किसी भी वर्ग के साथ उत्पीड़न क़त्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा।विकास के लिए चौड़ी करण आवश्यक है, लेकिन जहां वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था है, वहां कस्बे में चैड़ीकरण नहीं होने दिया जाएगा। बुधवार को सोनौली कस्बे में व्यापारियों द्वारा एक होटल में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग धौरहरा से फरेंदी को जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा और आईसीपी के लिए प्रयास जारी है। सोनौली कस्बे में फोर लेन और सर्वे की जानकारी मुझे नहीं है अगर ऐसा होता है तो संबंधित विभागों से बात किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने किया, और वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया।
व्यापारी नेता विजय रौनियार ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि सोनौली कस्बा चौड़ीकरण के नाम पर एक बार फिर संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
प्राकलन समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी, हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय, वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी, जगदीश गुप्ता, बबलू सिंह, नन्हे सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और अपने विचार प्रकट किए।
बैठक के पहले सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने ज्ञानेन्द्र सिंह प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष, सांसद पंकज चौधरी, विधायक जय मंगल कनौजिया को बुके भेंट देकर उनका स्वागत किया।