डी बी एस न्यूज,सुनौली: कल शाम नगर पंचायत सुनौली के ग्राम कोटिया में किसी निश्चित जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि जमीन की बिवाद को लेकर काफी दिनों से चिंगारियां भड़क रही थी तथा कल शाम प्रथम पक्ष रामकेवल, पालकी, सुमन, माया, दीपू तथा दुतीय पक्ष के बुधिराम, शैलेन्द्र, पीनिता, लक्ष्मण तथा अन्य लोगो के बीच लाठी डंडे से मारपीट हुई जिसमें समाजसेवी दीपक बाबा की देख-रेख घायलों को आनन फानन में नौतनवा प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया जहाँ मौजूदा चिकित्सक महेंद्र प्रसाद सोनकर ने प्रथम ट्रिटमेंट कर तथा घायलों की हालत गम्भीर होता हुआ देख रामकेवल पक्ष के चार लोगों को महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक सुमन मौर्य की हालत अति नाजुक थी।
सुमन मौर्य की हालात काफी बिगड़ता देख डॉक्टरों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।