डीबीएस न्यूज, नौतनवां: भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो में आए दिन कनाडियन मटर, पाकिस्तानी छुहारे सहित कई प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होती रहती हैं। तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सुरक्षा एजेंसियों का सर्च अभियान चलता रहता है। लेकिन तस्करी और तस्करों पर अंकुश लगाने में यह सुरक्षा एजेंसियां कितनी कामयाब है यह सर्वव्यापक है।
वहीं आज रविवार की सुबह 8:30 बजे परसा मलिक थाना क्षेत्र के रेहरा ग्राम में तस्करी की सूचना पर एसडीएम प्रमोद कुमार व एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान में नेपाल से तस्करी कर लाई गई कनाडियन मटर व छुहारा बरामद किया गया। और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि रेहरा ग्राम में नेपाल से तस्करी कर लाई गई कुछ सामान भारी मात्रा में एक गोदाम में डंप किए गए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट पुलिस फोर्स परसामलिक थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद, इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के साथ सर्च अभियान चलाकर तस्करी कर नेपाल से भारत लाई गई अवैध सामानों को जब्त कर लिया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि एसएसबी टीम की अगुवाई में आज सुबह सर्च अभियान चलाकर नेपाल से भारत तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में छुहारा और मटर बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पिता का नाम नागा सिंह है।