डी बी एस न्यूज,महराजगंज: सृष्टि सेवा संस्थान महराजगंज द्वारा आयोजित परिवार नियोजन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सदर सीएचसी पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ फॉलोअप बैठक किया गया जिसमें गाँव के पुरुष,महिलाएं एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को परिवार नियोजन के उपाय अपनाने से संबंधित जानकारी दी गई। संस्था के सचिव सुनील पांडेय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश के लिए बढ़ती जनसंख्या गंभीर समस्या बनती जा रही है।परिवार नियोजन का साधन अपनाकर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। परिवार नियोजन को अपनाकर ही हम मातृ व शिशु मुत्यु दर को कम कर सकते है। समाज के संपूर्ण विकास मे परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण बिंदु है। साथ ही उन्होने बाल विवाह के रोकथाम व बच्चो के जन्म मे अंतर रखने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियो को प्रेरित किया।
संस्था एवं संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी को परिवार नियोजन से संबंधित अच्छी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही सृष्टि सेवा संस्थान द्वारा संचालित परियोजना सोल 3 के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुईया व रजवाल के महिलाओं द्वारा लघु उद्योग के अंतर्गत लहसुन, अचार व मुरब्बा का उद्यम का निर्माण किया जिसमें महिलाएं अपने स्वयं सहायता समूह के रूप में संगठित परियोजना के सहयोग से लघु उद्यम लगाया जिसमें महिलाओं द्वारा लहसुन का अचार बनाना व मार्केट में बेचने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख सुनील पांडेय, एमओएलसी राकेश श्रीवास्तव, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा, बीएएम फिरोज, सहित पूजा, विजया पाठक, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।