डी बी एस न्यूज, महराजगंज: नगर के पैराडाइज़ होटल में सृष्टि सेवा संस्थान और ब्रेक थू के द्वारा सयुक्त रूप से एकदिवसीय जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संस्था प्रमुख, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने किशोर -किशोरी शशक्तिकरण, बाल विवाह व महिला हिंसा एक अभिशाप सहित लड़कियों की सामाजिक जागरूकता संबंधी आवश्यक मुद्दों पर गहनता से चर्चा किये।

इस बैठक में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख सुनील कुमार पांडेय, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट नवा कुमार सिंह, डॉ राकेश, सूर्यप्रताप सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, सरोज पांडेय, विजया पाठक, पूजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।