डी बी एस न्यूज, नौतनवा: आज रविवार शाम छः बजे शिव बारात चले का मोटर साइकिल शोभायात्रा में सैकड़ों शिव भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ बाबा महाकाल के नारों लगते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।
शोभायात्रा नगर के झारखंडी मंदिर से होते हुए नगर के मुख्यमार्गों से होकर पूरे नगर में भ्रमण किया। कल सोमवार को महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना कर भब्य सोभा पथ यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करेगा।