सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाने में तैनात एक दरोगा ने फरियादी से काम के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत मांगते हुए उसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सीओ सदर को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
जिले में एक बार फिर पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गोल्हौरा थाने में तैनात दारोगा जी का है। दरोगा जी एक व्यक्ति से 25 हजार की रिश्वत मांगते हुए कैमरे में कैद हो गए वायरल हुआ वीडियो पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के पास पहुँचा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है। खैर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने एक बार फिर जिले के पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
सूचना के मुताबिक गोल्हौरा थाना क्षेत्र के गोठवा घाट में ग्राम पंचायत निधि से काम हुआ था। जिसमें गांव के ही अजय कुमार ने प्रधान व सेक्रेटरी पांच लाख रुपये का गबन किए जाने का आरोप लगाया और मामला कोर्ट में पहुंच गया। इसी मामले को लेकर कोर्ट ने गोल्हौरा थाने से आख्या मांगी थी। थाने के दारोगा लक्ष्मी नारायण यादव ने वादकारी अजय से आख्या लगाने के नाम पर 25 हजार रुपये मांग की। थाना परिसर में दारोगा जी द्वारा की जा रही पैसों के लेन देन की बातचीत का अजय ने वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फ़िलहाल पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है।