डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में कोटेदारों को खाद्यान्न की सिंगिल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी कि शुरूवात हो गयी है। खाद्यान्न परिवहन की पूरी कार्ययोजना आनलाईन है एवं जी0पी0एस0 ट्रेकिंग के आधार पर संचालित होगी। जिससे की खाद्यान्न चोरी/डायवर्जन की समस्या समाप्त हो जायेगी।भारतीय खाद्य निगम डिपो बर्डपुर सिद्धार्थनगर से सम्भागीय खाद्य नियंत्रक ने हरी झण्डी दिखाकर खाद्यान्न से लदे ट्रक को रवाना किया। डिप्टी आरएमओ सिद्धार्थनगर संजय पाण्डेय ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत जोगिया ब्लाक में खाद्यान्न परिवहन की शुरूआत की गयी है। इसके अन्तर्गत खाद्यान्न सीधे सरकारी उचित मूल्य विक्रेताओं के दुकान तक पहुँचेगा। इस दौरान बातया कि पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के एक-एक ब्लाक में खाद्यान्न कोटेदार की दुकान तक पहूँचाया जा रहा है। 05 नवम्बर से पूरे प्रदेश में सभी ब्लाकों में यह योजना लागू हो जायेंगी। 05 नवम्बर से जिले के सभी कोटेदारों को उनके दुकान पर ही खाद्यान्न मिलेगा।उन्होंने बताया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान एसएमआई बर्डपुर अरविन्द कुमार गौतम,सप्लाई इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह, सिंगिल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी ठेकेदार राजीव कुमार जायसवाल,खाद्यान्न डिस्पेचर अजीत कुमार,ट्रांसपोर्ट फहीम अहमद,तैयब खान,मतीउल्लाह, आदि विभागीय लोग उपस्थित रहे।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट…