सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजिटिव ओआये गए है बता दे कि बैंक-स्वास्थ्यकर्मी समेत कोरोना के 14 मरीज मिले हैं जबकि 35 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों में बढ़नी में मासूम, वृद्ध महिला समेत पांच, लोटन-शोहरतगढ़ में दो-दो, बांसी, इटवा, खेसरहा, मिठवल व नौगढ़ में एक-एक मिले हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट करा दिया गया है।
कोरोना की जांच रिपोर्ट में बढ़नी कस्बे में एक वृद्ध महिला व एक युवक, घरुआर गांव में मासूम व एक युवक, ढेबरुआ में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। लोटन सीएचसी में एक स्वास्थ्यकर्मी, महथावल गांव में महिला पॉजिविट मिली है। शोहरतगढ़ क्षेत्र के पल्टादेवी में मां व मासूम बेटा, बांसी कस्बा में युवक व इटवा क्षेत्र के परसा गांव में वृद्ध में संक्रमण की पुष्टि हुई है। खेसरहा क्षेत्र के करही बगही में मासूम व मिठवल क्षेत्र के तिगोड़वा गांव में महिला पॉजिटिव मिली है। नौगढ़ में एक एसबीआई कर्मी पॉजिटिव मिला है। 35 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना के 35 मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही एहतियातन होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
जिले में कोरोना मीटर का विवरण
पॉजिटिव मरीज 3007
स्वस्थ मरीज 2578
एक्टिव केस 395
मौत 34
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 14 नए संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेट करा दिया गया है।