डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार का नाम सुनते ही तस्करों के जेहन में एक बार तो सनसनाहट लग ही जाती होगी। लगे भी क्यों नही पिछले कई दिनों से चाहे दिन हो या रात एक के बाद एक छापेमारी की जा रही है और तश्करो की धर पकड़ की जा रहीं है। हाल ही में तस्करी के बड़े मामले उजागर किये गए है।
तस्करी पर अंकुश लगाने में काफी हद तक उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करने शुरू कर दिए है जिसका परिणाम यह है कि आये दिन तस्करी के समान जब्त किए जा रहे है।
इसी तरह गुरुवार की आज सुबह 3:00 बजे एसडीएम क्षेत्र भ्रमण के दौरान रसायनिक खाद का तस्करी कर रहे 27 तस्करों को गिरफ्तार किया। ये सभी तस्कर नेपाली मूल के बताये गए है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का 19 बोरी खाद बरामद हुआ।
जब उपजिलाधिकारी ने कड़ाई से पकड़े तस्करों से पूछा तो तस्करों ने बताया कि करमहवा स्थित सौरभ त्रिपाठी के रसायनिक खाद की दुकान से समानों की लाया गया है। इस पर उपजिलाधिकारी ने उक्त दुकान को भी सील किया।
वहीं एसडीएम ने उक्त मामले में कार्यवाही हेतु जिला कृषि अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है कि उक्त प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।