डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज गुरुवार को नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार में सहकारी समिति लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के सहकारी समिति लक्ष्मीपुर पर पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गई। सबसे पहले सहकारी समिति पर पहुंचते ही एसडीएम ने धान क्रय संबंधित ब्यौरा खंगाला। मिली खामियां के बारे में पूछने पर सहकारी समिति के सचिव अशोक कुमार पांडे ने बताया कि धान की खरीद इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि धान में मोस्चराइजर अधिक है। जबकि सहकारी समिति पर मसचराइजर्ड चेक करने की मशीन, झरना, पंखी भी उपलब्ध नही थी।
एसडीएम के औचक निरीक्षण में कई खामियां देखने को मिले। जिस पर एसडीएम ने तत्काल सहकारी समिति सचिव अशोक कुमार पांडे को कड़ी फटकार लगाते हुए खरीद सुनिश्चित कर 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सहकारी समिति लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। समिति पर मास्चराइजर जांच यंत्र, झरना, पंखी मौजूद नही थी, धानो की खरीद भी नही हो रही थी। कमियों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।