रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी
डीबीएस न्यूज, परसामलिक : आज शनिवार की सुबह नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार और एसएसबी ने सयुंक्त रूप से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम जिगना में एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट संजय प्रसाद को प्राप्त सूचना के आधार पर छापा मारा।
जिसमें संजय यादव पुत्र सत्यनारायण के घर से नेपाल से लाए गए अवैध मटर लगभग 350 बोरी बरामद हुआ। साथ ही बगल के गोदाम में लगभग हजार की संख्या में रासायनिक खाद बरामद किया गया जहां किसी प्रकार का बोर्ड , रेट लिस्ट नहीं मिला। इससे यह स्पष्ट है कि नेपाल से मटर अवैध रूप से लाया जाता और भारत से रासायनिक खाद नेपाल ले जाया जाता है।
किसी प्रकार का वैध कागज ना मिलने के कारण घर में रखे खाद को सील किया गया। सभी मटर कस्टम विभाग को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही मे एसडीएम के साथ असिस्टेंट कमांडेंट अनीश व थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।