डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां विधानसभा के अड्डा बाजार में सड़कों की दशा सुधारने के लिए शासन से धन अवमुक्त हो गया है।
आपको बता दे कि सांसद पंकज चौधरी एंव भाजपा नेता समीर त्रिपाठी के प्रयास से अड्डा बाजार क्षेत्र के विकास के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने 4 करोड़ 73 लाख रूपया स्वीकृति कर दिया है। धन भी अवमुक्त हो गया है शीघ्र ही स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इस संबंध में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय जनता से जो वादा किया था उसको पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सांसद पंकज चौधरी ने विशेष प्राथमिकताए दी है। जिससे नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को तूफानी गति मिल रहा है।
- विधानसभा क्षेत्र नौतनवा के पैसिया, नईकोट ,अड्डा बाजार मार्केट, मोगलहा, कनघुसरी चौराहे से अड्डा बाजार आबादी भाग बाजार मार्ग की सीसी रोड एवं नाली 4 करोड़ 26.61 लाख की लागत से बनेगी।
- इसके अतिरिक्त डा0 अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना अंतर्गत यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा 2020 में 11वी रैंक प्राप्त मेधावी छात्र अक्षय यादव से संबंधित मनिकौरा से हरिपुर बेलहिया से धनुवाडीह मार्ग का विशेष मरम्मत 46 लाख 49 हजार की लागत से बनेगी।
स्पष्ट है कि सांसद पंकज चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी के प्रयास से उक्त निर्माण कार्यों के लिए धन भी अवमुक्त कर दिया गया है। शीघ्र ही सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा जिससे क्षेत्र के हिसाब से बाजार के टूटी हुई सड़क एवं जल निकासी की समस्या दूर होगी।