डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: आचार्य पंडित संजय पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र पाल सिंह ,जिला गन्ना अधिकारी शैलेन्द्र अस्थाना , महा प्रवंधक जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मुख्य गन्ना प्रवन्धक बी.एस.बघेल ने संयुक्त रूप से गाड़ीवान सहित दो बैलों ,केन यार्ड , गन्ना तौल यंत्र,तथा डोगा चटाई का पूजन हवन किया तथा केन कैरियर (डोंगा )मे गन्ना डाल कर पेराई का शुभारंभ किया ।
देवी देवताओं के आराधना पूजन के बाद विधायक महेन्द्र पाल सिंह , चीनीमिल के महा प्रवन्धक जीतेन्द्र कुश केन कैरियर मशीन का स्टार्टअप बदन दबा कर गन्ना पेराइ का शुभारंभ किया । इसके साथ ही चीनी मिल ,इस्जैक , गन्ना समिति आदि विभाग के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ,व किसानों ने डोगा मे गन्ना डालकर पेराई की शुरुआत की । कर्मचारियों द्वारा लगाया गया जयधोष उनके खुशियों का इजहार करने के लिए काफी था ।
बतादें कि पिपराइच मे स्थापित हो रही उ.प्र.राज्य चीनी निगम के परियोजना के पहले चरण मे 417 करोड़ रुपये के लागत से प्रतिदिन 50 हजार कुन्तल पेराइ क्षमता की चीनी मिल, तथा 27 मेगावाट बिजली उत्पादन निर्माण कार्य कराया गया है । चालू सत्र से पहले सल्फर मुक्त चीनी बनाने का संयत्र भी लग गया है ।
दूसरे चरण मे 120 केएलपीडी क्षमता के एथनॉल प्रोजेक्ट पर काम शुरु होना भी अभी शेष है ।
इस अवसर पर गन्ना सलाहकार संजय गुप्ता , सहायक निदेशक ओ पी गुप्ता , चीनी मिल के मुख्य रसायनज्ञ अंम्बिका प्रसाद, मुख्य अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव , प्रोजेक्ट साईट इंचार्ज शिव गोविंद श्रीवास्तव ,मुख्य लेखाकार राजेश्वरी प्रसाद , दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, मुख्य गन्ना प्रवंधक अशोक कुमार सिंह , पांडेय , सी ए अरूण श्रीवास्तव , अजय कुमार , चेयरमैन सत्येन्द्र कुमार सिंह ,दुर्गेश तिवारी, सोनू सिंह,संजय सिंह,नन्हे सिंह, मंगरु उपाध्याय, बीरेन्द्र बहादुर सिंह आनन्द शाही , किसान नेता राम किशुन सिंह , सचिव गोपाल प्रसाद,संघर्षमणि उपाध्याय , बीरेन्द्र पाठक, किसान लव सिंह ,शत्रुघ्न सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी