डी बी एस न्यूज,फरेंदा: आज शनिवार को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अंतर्गत फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भारी वैसी नर्सरी में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से भट्ठी बनाकर कच्ची शराब का निष्कर्षण किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद भी अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही नही की गई। अतः अपने कर्तव्य पालन के प्रति उदासीनता, लापरवाही व अक्रमण्डीता के दृष्टिगत पुलिस कप्तान द्वारा उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह थाना फरेंदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा थानाध्यक्ष फरेंदा सत्येंद्र बहादुर के विरुद्ध प्रारंभिक जांच का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा आबकारी अधिकारी के विरुद्ध भी संवैधानिक कार्यवाही की गई है।