डीबीएस न्यूज, परसामलिक: जनपद महराजगंज परसामलिक थाना क्षेत्र के अहिरौली चौराहे पर स्थित दुकान का ताला तोड़ कर चोर ने ₹250000 उड़ाया।
प्रार्थी संतोष कुमार अग्रहरी पुत्र राम मिलान ने जो ग्राम परसा मालिक थाना उपरोक्त का स्थायी निवासी है।उन्होंने लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है। दावा किया जा रहा कि अहिरौली चौराहे पर किराने की दुकान का ताला तोड़कर 25/10/2020 को रात में अज्ञात चोरों द्वारा ₹250000 रुपये नगद चोरी किया गया है।
इस विषय मे थाना प्रभारी परसामालिक का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है छानबीन कर चोरी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट