डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां तहसील क्षेत्र के कौलही में बीतीरात लगभग 3 बजे एसडीएम प्रमोद कुमार ने तस्करी का भंडाफोड़ किया।
उल्लेखनीय है कि नौतनवां एसडीएम बीती रात मय फोर्स के साथ गस्त पर निकले तभी अवैध कनाडियन मटर लदी एक पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 56 T 9501 आता हुआ दिखाई दिया। पहले तो एसडीएम की गाड़ी देख तस्कर शक पकाए। लेकिन एसडीएम ने तस्करों को पकड़ लिया। इस गाड़ी से 75 बोरी कनाडियन मटर अवैध रूप से जनपद से बाहर ले जाया जा रहा था। पिकअप चालक भोला से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अशोक मद्धेशिया नाम का तस्कर नेपाल से भारत मटर की तस्करी करता है उसके बाद इसे गैर जनपद पहुंचा कर बड़े व्यापारियों को बेच दिया जाता है।
एसडीएम ने बताया कि बीती रात 3:00 बजे अवैध तस्करी कर गैर जनपद ले जाई जा रही 75 बोरी कनाडियन मटर लदी एक पिकअप पकड़ी गई है। मटर सहित पिकअप को अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा थाना प्रभारी को सौंपा गया है।