डीबीएस न्यूज, नौतनवां: हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक नौतनवां हियुवा कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडे ने किया। बैठक में सभी ब्लॉकों के संयोजक, अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन हिंदू महासंघ के जिला मंत्री रूप नारायण मिश्र ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा की हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्य नाथ जी महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सबसे पहले हम सबको सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए जिससे जनता के बीच में सरकार के प्रति अच्छा संदेश जाए और इसी के साथ कार्यकर्ता जिला और ब्लॉक न्याय पंचायत और ग्राम स्तर पर संगठन की बैठकों को सुनिश्चित करें। मासिक बैठक हर हाल में होनी चाहिए। दीपावली और छठ के बाद महाराजगंज के नौतनवां में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन अपने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर होना है। जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले समस्त ब्लॉकों की बैठक संपन्न हो जानी चाहिए। जिसमें जिले के पदाधिकारियों को भी जाना है। इसके लिए जिले के पदाधिकारियों को भी प्राण प्रण से लगना होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सतीश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है कार्यकर्ताओं के बल पर ही हमें भारत और नेपाल की सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए कार्य करना है। कोई राष्ट्र द्रोही तत्व देश को व समाज को नुकसान न पहुंचाने पाए इसके लिए आप सबको नजर रखनी पड़ेगी। जिला सह प्रभारी नृपेंद्र विक्रम सिंह ने कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर बल दिया तो वही जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी पाठक ने संगठनों को मजबूती प्रदान के लिए कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर अपने विचार रखे।
जिला उपाध्यक्ष रामसेवक जायसवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए एक सोची-समझी रणजीत के साथ कार्य कर रहे हैं उस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला मंत्री धनंजय शर्मा ने संगठन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां की आपकी उर्जा के बल पर ही समाज की कुरीतियों को दूर किया जा सकता है।
बैठक में जिला कार्यालय प्रभारी आकाश श्रीवास्तव, फरेंदा ब्लॉक अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पवन यादव, मुन्ना गुप्ता, रामबचन गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पांडे, ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्त, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश साहनी, रामविलास भारती, संतोष मोदनवाल, राधेश्याम यादव, आलोक मिश्रा, बृजेश मिश्रा, रितेश चौधरी, अरविंद यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, रामप्यारे यादव, संतोष श्रीवास्तव, शिवेंद्र यादव, अवधेश चौबे, राहुल दुबे, नितेश मिश्रा, पवन त्रिपाठी, गोविंद भारती सहित अन्य हियुवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।