डीबीएस न्यूज: रतनपुर क्षेत्र के ग्राम परसासुमाली टोला गोसाई में 10 केबीए का बिधुत ट्रांसफार्मर जल गया था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना ग्रामीणों ने बिधुत बिभाग के कर्मचारियों को दी थी।
ग्रामीणों को आशा था कि जला ट्रांसफार्मर जल्द ही बिभागी कर्मियों द्वारा बदलवा दिया जाएगा लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक करीब चार सप्ताह बीत रहे है लेकिन किसी को कोई भी सुध नही है।
ग्रामीणों ने बिधुत बिभाग के कर्मियों पर आरोप लगाया है कि कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में 4000 से 6000 रुपये की मांग कर रहे है।