रवि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज, नौतनवा:
नौतनवां तहसील में आज सातवें दिन भी अधिवक्ताओं की भूख हड़ताल जारी रही और इसकी शुरुआत अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे के साथ जारी रही और भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्तागण श्री सुरेंद्र सिंह वा श्री समसुद्दीन ने बताया कि ये भूख हड़ताल आगे भी जारी रहेगी और अभी ये गांधीवादी विचार धारा से भूख हड़ताल किया जा रहा है जरुरत पड़ी तो चंद्र शेखर आज़ाद, और भगत सिंह जी की तरह भी विरोध किया जायेगा अधिवक्ताओं के समर्थन में आज नौतनवां बार के अध्यक्ष श्री साधु शरण मिश्र व बिभूति प्रासद यादव, मुकेश, दीपक पाठक, संजय सोनी , धीरज पांडे सहित अन्य अधिवक्तागणो ने हुंकार भरी।